समृद्धि महामार्ग पर सफर संग लीजिए क्रिकेट का मजा, भिवंडी के करीब बनेगा इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम

Updated on 20-12-2023 12:47 PM
पंकज पांडये, मुंबई: मुंबई से नागपुर के बीच बन रहा समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Highway) यात्रियों का सफर आसान बनाने के साथ ही अब क्रिकेट खिलाड़ी तैयार करने में भी मददगार होगा। जी हां, प्रॉजेक्ट तैयार करने के बाद महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने बच रही अतिरिक्त जमीन पर इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम और कोचिंग सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। यहां नए खिलाड़ियों को तैयार करने और उन्हें प्रैक्टिस कराने के अलावा आवश्यकता अनुसार मैच भी आयोजित किए जाएंगे। एमएसआरडीसी की इस योजना को पूरा करने में महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन ने भी रुचि दिखाई है।

एमएसआरडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ठाणे जिले के भिवंडी स्थित अमने तहसील में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना है। यहां 50 एकड़ परिसर में स्टेडियम के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए कोचिंग सेंटर भी होगा। स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी के लिए निगम की 50 एकड़ जमीन देने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। हालांकि, केवल रजिस्टर्ड पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट को ही यह जमीन दी जाएगी। जमीन का मालिकाना हक एमएसआरडीसी के पास ही रहेगा। खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए 99 वर्ष के लिए जमीन लीज पर दी जाएगी। स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी के भिवंडी की 50 एकड़ जमीन प्राप्त करने के लिए कोई भी ट्रस्ट 5 जनवरी तक एमएसआरडीसी से संपर्क कर सकता है।

कैसे बना प्लान
समृद्धि महामार्ग के तहत 701 किमी लंबा हाइवे तैयार किया जा रहा है। देश के सबसे हाइटेक हाइवे और उसके करीब औद्योगिक केंद्र का निर्माण करने के लिए प्रशासन की तरफ से हाइवे के आसपास की जमीनें अधिग्रहित की गईं थीं। हाइवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण के करीब पहुंच गया है। महामार्ग के निर्माण के लिए जितनी जमीन की जरूरत है, उसका उपयोग एमएसआरडीसी कर चुकी है। वहीं, भिवंडी जिले में पहले से कई छोटे-बड़े उद्योग हैं। इस कारण हाइवे के करीब की भिवंडी की 50 एकड़ जमीन का इस्तेमाल उद्योगों के बजाय स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए किए जाने की तैयारी है। इसी के तहत यहां विश्वस्तरीय स्टेडियम बनाने की योजना है, ताकि परिसर के अलावा भिवंडी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास तेजी से हो। इसके अलावा यहां ट्रेनिंग सेंटर होने का लाभ यहां के युवा खिलाड़ियों को भी मिलेगा और योग्यता अनुसार उन्हें ट्रेनिंग दी जा सकेगी। मुंबई-नागपुर हाइवे से कनेक्ट होने के चलते दर्शक भी आसानी से स्टेडियम तक पहुंच सकेंगे।

MMR में चौथा स्टेडियम
एमएसआरडीसी की योजना से एमएमआर में चौथे इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने का रास्ता साफ हो गया है। मौजूदा समय में मुंबई में दो और नई मुंबई में एक इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम है। चर्चगेट में वानखेडे और ब्रेबोर्न स्टेडियम है, जबकि नवी मुंबई में डी़ वाय़़ पाटील क्रिकेट स्टेडियम है। मुंबई में होने वाले करीब सभी इंटरनैशनल मैच वानखेडे स्टेडियम में होते हैं। वैसे, ठाणे शहर में दादाजी कोडदेव स्टेडियम है, लेकिन ट्रेनिंग सेंटर की कमी होने से ठाणे जिले के युवाओं को प्रशिक्षण के लिए दूर जाना पड़ता था। भिवंडी में स्टेडियम बनने से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को घर के करीब ही ट्रेनिंग उपलब्ध हो सकेगी।

MMR में चौथा स्टेडियम
एमएसआरडीसी की योजना से एमएमआर में चौथे इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने का रास्ता साफ हो गया है। मौजूदा समय में मुंबई में दो और नई मुंबई में एक इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम है। चर्चगेट में वानखेडे और ब्रेबोर्न स्टेडियम है, जबकि नवी मुंबई में डी़ वाय़़ पाटील क्रिकेट स्टेडियम है। मुंबई में होने वाले करीब सभी इंटरनैशनल मैच वानखेडे स्टेडियम में होते हैं। वैसे, ठाणे शहर में दादाजी कोडदेव स्टेडियम है, लेकिन ट्रेनिंग सेंटर की कमी होने से ठाणे जिले के युवाओं को प्रशिक्षण के लिए दूर जाना पड़ता था। भिवंडी में स्टेडियम बनने से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को घर के करीब ही ट्रेनिंग उपलब्ध हो सकेगी।
आंकड़ों में परियोजना
50 एकड़ में होगा स्टेडियम परिसर
99 साल की होगी भूखंड की लीज
05 जनवरी तक है ट्रस्टों को मौका
04 इंटरनैशनल स्टेडियम होंगे MMR में
701 किमी लंबा होगा समृद्धि महामार्ग
600 किमी मार्ग वाहनों के लिए खोला गया
15 से 20 हजार वाहन रोजाना गुजर रहे हैं
2024 में पूरा खुल जाएगा समृद्धि महामार्ग


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 December 2023
बाराबंकी: टिकैतगंज कस्बे में सोमवार शाम नकाबपोश डकैतों ने एक बर्तन कारोबारी के घर डाका डाला। डकैतों ने कारोबारी और उनके परिवारीजनों को बंधक बनाकर करीब तीन घंटे तक वारदात की।…
 20 December 2023
जयपुर : राजस्थान में नए मंत्रिमंडल के गठन के लिए इंतजार अब जल्द समाप्त होने की संभावना है। भाजपा अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा किसी भी वक्त कर सकती है। मंत्रिमंडल…
 20 December 2023
पंकज पांडये, मुंबई: मुंबई से नागपुर के बीच बन रहा समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Highway) यात्रियों का सफर आसान बनाने के साथ ही अब क्रिकेट खिलाड़ी तैयार करने में भी मददगार होगा।…
 20 December 2023
पटना: एक तरफ दिल्ली में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव कांग्रेस नेताओं के साथ इंडिया गठबंधन की बैठक कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ 15 विधानपार्षद राजभवन पहुंच गए। इनमें…
 20 December 2023
ग्वालियरः एक तरफ जहां शासन प्रशासन और शिक्षित लोग बेटे और बेटी के बीच फर्क न करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ आज भी ऐसे लोग हैं जो…
 20 December 2023
राशिद अली, मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में करोड़ों रुपये कीमत की पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद पैदा हो गया है। छोटे भाई शमशुद्दीन ने संपत्ति बंटवारे…
 20 December 2023
भोपाल: मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा... एमपी में चुनाव के नतीजे आने के बाद तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान बार-बार यह बात दोहरा रहे थे। रिजल्ट के 16 दिन बाद वह दिल्ली…
 20 December 2023
जयपुर: राज्य के नए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा अपने तीखे तेवरों से अधिकारियों की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे है। डिप्टी सीएम बनने के बाद बैरवा पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र…
 20 December 2023
चंडीगढ़ : 2024 लोकसभा के लिए टिकट बंटवारे में बीजेपी नए नामों से चौंका सकती है। कई सेलिब्रेटी की नेतागिरी से छुट्टी हो सकती है तो फिल्म इंडस्ट्री के कई चेहरे…
Advt.