आज खुले तीन आईपीओ पर टूटे निवेशक, कुछ ही घंटे में हो गए फुली सब्सक्राइब

Updated on 20-12-2023 02:28 PM
नई दिल्ली: मंगलवार को तीन कंपनियों हैप्पी फोर्जिंग्स, आरबीजेड जूलर्स और मुफ्ती ब्रांड के तरह संचालित होने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग आइपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले। निवेशकों ने इन्हें हाथोंहाथ लिया और कुछ ही घंटों में ये पूरी तरह सब्सक्राइब हो गए। इन तीन इश्यू को पहले दिन दोगुना से अधिक बोलियां मिलीं। मोटर वाहन के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड के आईपीओ पहले दिन 2.31 गुना बोलियां मिलीं। आंकड़ों के मुताबिक, 83,65,639 शेयरों की पेशकश के मुकाबले पहले दिन 1,93,44,300 शेयरों के लिए बोली मिलीं।

कंपनी ने 1,008 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 808 से 850 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी यह 3.58 गुना सब्सक्राइब हुआ। दूसरी ओर खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से में इसे 3.02 गुना और योग्य संस्थागत निवेशकों के हिस्से में एक प्रतिशत बोलियां मिलीं। आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि प्रमोटर तथा शेयरधारक 71.6 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। आईपीओ 21 दिसंबर को बंद होगा।

आरबीजेड जूलर्स

आरबीजेड जूलर्स के आईपीओ को मंगलवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 2.27 गुना बोलियां मिलीं। आंकड़ों के मुताबिक, कुल 79,00,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले पहले दिन 1,79,64,900 शेयरों के लिए बोली मिलीं। कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 95 से 100 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से में यह 4.53 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में इसे 71 प्रतिशत बोलियां मिलीं। आईपीओ 21 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत एक करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे। इसमें ओएफएस नहीं है।

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के आईपीओ को पहले दिन 2.08 गुना बोलियां मिलीं। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत की गई 1,37,44,472 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,86,40,405 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 3.28 गुना बोलियां मिलीं जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 2.06 गुना बोलियां मिलीं। हालांकि, पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड में सिर्फ एक प्रतिशत बोलियां ही लगाई गईं। क्रेडो ब्रांड्स के आईपीओ के तहत प्रवर्तकों एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास रखे 1.96 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश की जा रही है। इश्यू के लिए 266-280 रुपये का मूल्य दायरा तय किया गया है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 December 2023
नई दिल्ली: मंगलवार को तीन कंपनियों हैप्पी फोर्जिंग्स, आरबीजेड जूलर्स और मुफ्ती ब्रांड के तरह संचालित होने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग आइपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले। निवेशकों ने इन्हें हाथोंहाथ…
 20 December 2023
नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में एक दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को रौनक लौटी। बीएसई सेंसेक्स 122.10 अंक की बढ़त के साथ 71,437.19 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज…
 20 December 2023
नई दिल्ली: बात चाहे एयरोस्पेस की हो, डिफेंस की हो या एनर्जी की। इन सभी सेक्टर्स में ओईएम को गुड्स सप्लाई करने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ आज बाजार…
 20 December 2023
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIFs) के जरिये पुराने लोन को लौटाने के लिए नया कर्ज लेने की व्यवस्था (एवरग्रिनिंग) पर लगाम लगाने को लेकर…
 20 December 2023
नई दिल्ली: झोंग शैनशैन चीन के सबसे बड़े रईस हैं। लेकिन चीन के बाहर शायद ही उन्हें कोई जानता है। वह पहली बार जनवरी 2021 में उस समय सुर्खियों में आए…
 20 December 2023
नई दिल्ली: बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते साल के मुकाबले इस साल अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स की रकम 28 फीसदी तक बढ़ गई…
 20 December 2023
नई दिल्ली : स्पाइसजेट एयरलाइन को मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा। कोर्ट ने उसे दो इंजन कंपनियों टीम फ्रांस और सनबर्ड फ्रांस का करीब 4,50,000 डॉलर (करीब 3.7 करोड़…
 20 December 2023
नई दिल्ली: साल 2023 के अंतिम महीने में शेयर बाजार तेज रफ्तार से भाग रहा है। बुधवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने तेज छलांग लगा दी है। सेंसेक्स 72000 की…
 20 December 2023
मुंबई: पेंसिल समेत स्टेशनरी गुड्स बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Indutries) जब आईपीओ लाने की योजना बना रहे थे तो बाजार के कुछ विशेषज्ञ का कमेंट कुछ अजीब था।…
Advt.