'घुरहू-कतवारू' पर आईपीएल ऑक्शन में बरसे करोड़ों, दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज रह गया अनसोल्ड

Updated on 20-12-2023 01:52 PM
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन के लिए हुए ऑक्शन में कई ऐसे नामों पर करोड़ों बरसे, जिनके बारे में शायद ही कोई जानता रहा होगा। कइयों के बारे में फैंस का तो यह भी मानना है कि उन्हें योग्यता से ज्यादा ही मिल गया है। खैर, इस बीच कई ऐसे नाम रहे, जिनके बारे में माना जा रहा था कि उनपर बड़ी बोली लगेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस लिस्ट में फिल साल्ट भी हैं। आईपीएल 2024 की नीलामी में फिल साल्ट के लिए कोई खरीदार नहीं था।


साल्ट ने ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के कुछ ही घंटे बाद जड़ा लगातार दूसरा शतक


इंग्लैंड के कीपर-बल्लेबाज का बेस प्राइस ₹1.5 करोड़ था लेकिन 10 फ्रेंचाइजी में से किसी ने भी उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि, इसका साल्ट के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इधर ऑक्शन खत्म हुआ उधर साल्ट ने सिर्फ 57 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 75 रनों से हराकर टी20 सीरीज 2-2 से बराबर कर ली और निर्णायक मुकाबले की तैयारी कर ली। साल्ट के आक्रामक स्ट्रोक खेल और कप्तान जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन के तेज अर्धशतकों के नेतृत्व में इंग्लैंड ने ब्रायन लारा अकादमी में अपने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 267 रन का टीम रिकॉर्ड बनाया।

इंग्लैंड में जीत के हीरो रहे साल्ट
मैच में इंग्लैंड का दूसरा सबसे बड़ा पारी स्कोर था और हालांकि वेस्टइंडीज ने तेजी से शुरुआत की, लेकिन उन्होंने तेजी से विकेट खो दिए और 15.3 ओवर में 192 रन पर आउट हो गए। इस श्रृंखला में 2-0 से पिछड़ने और कैरेबियन में एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद इंग्लैंड को अपने दौरे के निराशाजनक अंत का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उसके पास उसी स्थान पर श्रृंखला सुरक्षित करने का मौका है।

ग्रेनाडा में भी साल्ट ने जड़ा था शतक

साल्ट ने शनिवार को ग्रेनाडा में इंग्लैंड की जीत में नाबाद शतक लगाया था और जहां उन्होंने छोड़ा था, वहीं जारी रखा और इंग्लैंड को बढ़त मिलने के बाद शुरू से ही जोरदार अंदाज में मेजबान टीम पर आक्रमण किया। साल्ट और कप्तान जोस बटलर ने शुरुआती साझेदारी में 117 रन जोड़े, इससे पहले कि कप्तान 55 रन पर आउट हो गए जब उन्हें जेसन होल्डर की गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने डीप में कैच कर लिया। विल जैक ने 56 रन की तेज साझेदारी के तहत 9 गेंदों में 24 रन बनाकर गति बनाए रखने में मदद की और लियाम लिविंगस्टोन ने 21 गेंदों में 54 रन बनाकर सुनिश्चित किया कि रन-रेट कभी कम न हो।

अपनी मनोरंजक पारी में दस छक्के और सात चौके लगाने के बाद आखिरकार साल्ट को आंद्रे रसेल ने बोल्ड किया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी अंग्रेज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था। जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और ब्रैंडन किंग पारी की पहली ही गेंद पर मोईन अली की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर रीस टॉपले को आउट कर गए। शाई होप 16 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर स्टंप के पीछे आभारी साल्ट के हाथों लपके गए, जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर छठे ओवर में ही 78-4 हो गया। आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में 51 रनों की पारी में पांच छक्कों के साथ अपनी ताकत की याद दिलाई, लेकिन इंग्लैंड ने तब जीत हासिल की जब रसेल टॉपले की गेंद पर हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट हो गए।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 December 2023
गकेबेरहा: रिंकू सिंह बल्ले से क्या कर सकते हैं ये पूरी दुनिया ने देखा है। आईपीएल 2023 में मैच की आखिरी 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के मारकर उन्होंने केकेआर को…
 20 December 2023
गकेबेरहा: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हार गई है। पहला मैच 8 विकेट से एकतरफा जीतने वाले केएल राहुल की टीम यह मैच 8 विकेट…
 20 December 2023
नई दिल्ली: 36 वर्षीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी उम्मीद नहीं रही होगी कि संन्यास की उम्र में वह अपने आईपीएल ऑक्शन करियर की सबसे ज्यादा कीमत हासिल कर लेंगे।…
 20 December 2023
नई दिल्ली: फरवरी 2008 में जब पहली बार आईपीएल ऑक्शन में हुए तो हर फ्रैंचाइजी के पास 20-20 करोड़ रुपये का सैलरी कैप था। मगर इस बार सिर्फ दो ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स…
 20 December 2023
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन के लिए हुए ऑक्शन में कई ऐसे नामों पर करोड़ों बरसे, जिनके बारे में शायद ही कोई जानता रहा होगा। कइयों के बारे…
 20 December 2023
दुबई: जो किस्मत में होगा वो खुद चलकर आएगा, जो नहीं होगा वो पास आकर भी खुद दूर चला जाएगा। भारतीय क्रिकेटर शशांक सिंह के लिए ये बात इस वक्त बिलकुल…
 20 December 2023
नई दिल्ली: भुवनेश्वर कुमार की तूती बोल रही थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़े-बड़े सूरमा बल्लेबाजों के पैर उनकी गेंदों के आगे कांपते थे। अगर कोई पूछता कि दुनिया का सबसे खतरनाक…
 13 December 2023
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL के टाइटल स्पॉन्सर राइट्स बेचने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। बोर्ड अगले पांच सीजन यानी 2024 से 2028 तक के स्पॉन्सर राइट्स…
 13 December 2023
पाकिस्तान से पर्थ में गुरुवार (14 दिसंबर) से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।14…
Advt.